22 Jan 2025
By Business Team
बिजनेस रियल्टी शो शार्क टैंक इंडिया का सीजन 4 में एक IIT ड्रॉपआउट और डैकबी टेक्नोलॉजीज के फाउंडर आयुष चौहान भी पहुंचे थे.
आयुष ने बताया कि वह अपने व्यवसाय के माध्यम से ऑनलाइन इस्तेमाल किए गए गेमिंग कंसोल और एक्सेसरीज खरीदते और बेचते हैं.
शों में 2.2% इक्विटी के लिए 75 लाख रुपये की मांग करते हुए आयुष ने अपनी कंपनी का वैल्यूवेशन 34.09 करोड़ रुपये बताया.
आयुष ने बताया कि अपने दो बैचमेट्स को भी अपने साथ शामिल होने के लिए राजी कर लिया, लेकिन जब कारोबार नहीं चल पाया तो उनके और उनके फाउंडर के बीच विवाद हो गया और आयुष को उनकी हिस्सेदारी खरीदनी पड़ी.
आयुष ने बताया कि ऐसा करने के लिए कर्ज लिया और कहा कि वे घाटे में काम कर रहे हैं. यहां तक की उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 4000 रुपये हैं और एक साल से सैलरी नहीं ली है.
आयुष ने बताया कि वह अपना खर्च पापा की ओर से मिलने वाली 30 हजार रुपये की पॉकेट मनी से पूरा करते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ही करीब 2 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं.
हर महीने करीब 5 लाख रुपए खर्च कर रहे हैं. इसमें से वह अपने 16 कर्मचारियों को 3.5 लाख रुपये वेतन देते हैं और उनके पास 15 लाख रुपये का बैलेंस है.
नमिता थापर और रितेश अग्रवाल ने आयुष के दृढ़ संकल्प की तारीफ की. रितेश ने आयुष को 10 लाख रुपये का अनुदान देने की पेशकश की, लेकिन सिर्फ निजी इस्तेमाल के लिए.
हालांकि अमन गुप्ता ने युवक की फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि आपने बहुत सारी गलतियां की हैं. आपने IIT छोड़ा और अपने दोस्तों को भी छोड़ने पर मजबूर किया. पैरेंट्स से पैसे लिए, निवेशकों से पैसे जुटाए.
अगर मैं आपको एक अच्छा उद्यमी कहूं तो मैं गलती करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव है कि आप बिजनेस ना करें.