GMP में भारी उछाल, LED बनाने वाली कंपनी का IPO ओपन 

6 June 2023

फोटो सोर्स: बिजनेस टीम

LED लाइट बनाने वाली कंपनी IKIO Lighting का IPO ओपन हो गया है. 

रिटेल निवेशक इस IPO में आठ जून तक अप्लाई कर पाएंगे. 

इस आईपीओ के लिए 270-285 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. 

रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए 14,820 रुपये लगाने होंगे. 

निवेशक कम-से-कम 52 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं.

कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 607 करोड़ रुपये जुटाएगी.

कंपनी IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज उतारने में करेगी.

आईकेआईओ लाइटिंग ने 14 एंकर इंवेस्टर्स से 182 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

IPO का GMP बढ़कर 90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. 

शेयर का अलॉटमेंट 13 जून को होगा, और 16 जून को लिस्टिंग हो सकती है.