IKIO लाइटिंग की जोरदार शुरुआत, लिस्टिंग के दिन ही निवेशक मालामाल
IKIO लाइटिंग के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जोरदार डेब्यू किया है. ये शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हुए हैं.
IKIO लाइटिंग के शेयर BSE औ NSE पर करीब 38 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं.
इस तरह से IKIO लाइटिंग ने बाजार में उतरते ही अपने इन्वेस्टर्स को मोटी कमाई करा दी है.
IKIO लाइटिंग का शेयर BSE पर 37.19% के प्रीमियम के साथ 391 रुपये और NSE पर 37.71 फीसदी की उछाल के साथ 392.5 रुपये पर लिस्ट हुए.
शुरुआती कारोबार में NSE पर यह शेयर 412 रुपये तक गया. लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली.
इस तरह इस आईपीओ में पैसा लगाने वालों को 41.77 फीसदी का मुनाफा होता दिखा. IKIO लाइटिंग ने शेयर का प्राइस बैंड 270 से 285 रुपये तय किया था.
इसके एक लॉट में निवेशकों ने न्यूनतम 52 शेयरों के लिए बोली लगाई थी. इस तरह रिटेल निवेशकों ने एक लॉट की बोली लगाने के लिए कम से कम 14,820 रुपये निवेश किये थे.
IKIO लाइटिंग ने इस आईपीओ के जरिए करीब 607 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता प्राप्त की है.
यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 जून को ओपन हुआ था और 8 जून तक इसके लिए बोली लगाई गई थी.