आसपास भी नहीं US-China, तूफानी तेजी से बढ़ेगी भारत की इकोनॉमी! 

16 July 2024

By Business Team

इनटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने भारत के अर्थव्‍यवस्‍था के ग्रोथ अनुमान को बढ़ा दिया है. 

IMF का अनुमान है कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था वित्त वर्ष 2025 में 7 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ेगी. 

इससे पहले अप्रैल में आईएमएफ ने 6.5 प्रतिशत का अनुमान लगाया था, जिसे बढ़ाकर अब 7 प्रतिशत कर दिया है. 

IMF ने कहा कि उम्‍मीद है भारत की अर्थव्‍यवस्‍था वित्त वर्ष 2026 में  6.5 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ेगी. 

वहीं भारतीय रिजर्व बैंक का अनुमान है कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था वित्त वर्ष 2025 में 7.2 प्रतिशत की गति से बढ़ेगी.

आईएमएफ के अनुसार, भारत की अर्थव्‍यवस्‍था अन्‍य देशों की तुलना में ज्‍यादा तेजी से ग्रो करेगी. इसके आगे कोई नहीं है. 

IMF ने कहा कि ग्‍लोबल इकोनॉमी 3.3 प्रतिशत की तेजी से बढ़ेगी. इससे पहले आईएमएफ ने 3.2 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान लगाया था.

अमेर‍िका की बात करें तो इसकी जीडीपी वित्त वर्ष 2025 में 2.6 प्रतिशत की ग्रोथ से बढ़ने का अनुमान है. 

चीन की अर्थव्‍यवस्‍था वित्त वर्ष 2025 में 5 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान है. 

वहीं रूस की अर्थव्‍यवस्‍था 3.2 प्रतिशत के रफ्तार से बढ़ सकती है और जापान की अर्थव्‍यवस्‍था 0.7 प्रतिशत की गति से बढ़ने का अनुमान है.