30 May, 2023
By- Business Team
भारत के इस पड़ोसी देश में चलते हैं 5000 के नोट, बंद करने की हो रही मांग
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों अपने अब तक सबसे मुश्किल आर्थिक संकट से गुजर रहा है.
पाकिस्तान की सरकार इस मुश्किल स्थिति से निकलने के लिए हर एक कोशिश कर रही है, लेकिन वो लगातार नाकाम हो रही है.
हाल ही में एक इकोनॉमिस्ट ने आर्थिक संकट से निकलने के लिए एक बड़ा तरीका सुझाया था.
उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान सरकार को 5,000 रुपये का नोट तुरंत बंद कर देना चाहिए. 5,000 रुपये का नोट पाकिस्तान की सबसे बड़ी वैल्यूएबल करेंसी है.
उनका तर्क था कि अगर 5,000 रुपये के नोट को पाकिस्तान की सरकार बंद कर देती है, तो जमा करके रखे गए पैसे वापस मार्केट में लौट सकते हैं.
5,000 रुपये के नोट को बंद करने से लोग इसे एक्सचेंज कराने के लिए बाहर निकालते, तो मार्केट में कैश फ्लो में इजाफा देखने को मिल सकता था.
इकोनॉमिस्ट अम्मार खान ने अपने पॉडकास्ट में कहा था कि पाकिस्तानी इकोनॉमी में लगभग 8 खरब रुपये बिना जांच के सर्कुलेशन में हैं.
पाकिस्तानी अर्थशास्त्री ने तर्क देते हुए कहा था इन 5,000 रुपये के नोटों का कोई इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. यह नोट आमतौर पर बड़े लोगों के पास ही हैं.
पाकिस्तान अब तक पूरी दुनिया से अरबों रुपये का कर्ज ले चुका है. देश के ऊपर कुल कर्ज और देनदारी 60 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक है.
ये भी देखें
2 दिन में 44% चढ़ा ये कॉफी शेयर, अभी और तेजी का अनुमान!
अचानक इस शेयर में 20% का लोअर सर्किट, निवेशकों में हड़कंप
Silver Price Today: चांदी सस्ती या महंगी? जानें आज क्या है सिल्वर का रेट
बाजार में भगदड़... फिर भी गदर मचा रहे ये दो रेलवे स्टॉक, जानें वजह