भरने जा रहे हैं ITR? इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं होगा काम आसान

16 May 2024

By Business Team

इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप भी आईटीआर भरने जा रहे हैं तो आपको भी कुछ दस्‍तावेज पास रख लेना चाहिए. 

ITR डॉक्यूमेंट की आवश्यकता व्यक्ति-दर-व्यक्ति अलग-अलग होती हैं क्योंकि यह टैक्‍स फाइल करने वाले की कमाई के सोर्स पर निर्भर करती हैं.

लेकिन कुछ डॉक्‍यूमेंट सभी टैक्‍सपेयर्स के लिए अनिवार्य है. यहां ऐसे ही कुछ दस्‍तावेजों के बारे में बताया गया है, जो वित्त वर्ष 2024 के आईटीआर के लिए जरूरी है. 

सबसे पहला दस्‍तावेज पैन कार्ड है, जो आईटीआर भरने के लिए बेहद जरूरी है. इसमें आपके इनकम की पूरी जानकारी होती है. यह आपके बैंक अकाउंट से कनेक्‍टेड होना चाहिए. 

इनकम टैक्‍स एक्‍ट की धारा 139AA के तहत स्‍टेट इंडव्‍यूजुअल को Aadhaar card की डिटेल देना जरूरी है. यह आपके पैन कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है. 

फॉर्म 16 भी आयकर रिटर्न के लिए भी आवश्‍यक है. इसमें कर्मचारी की सैलरी और टीडीएस कटौती की डिटेल जानकारी होती है. यह दो पार्ट में जारी किया जाता है. 

Form 26AS डॉक्‍यूमेंट में टैक्‍स डिडक्‍शन, टैक्‍स डिपॉजिट, रिफंड की जानकारी होती है, जो आईटीआर फाइल करने में आपकी मदद कर सकता है. 

आईटीआर भरने के दौरान सेक्‍शन 80C के तहत टैक्‍स छूट डॉक्‍यूमेंट की भी आवश्‍यकता होती है. इसमें PPF, NSC और ईएलएसएस फंड में निवेश के डॉक्‍यूमेंट हो सकते हैं. 

वहीं आईटीआर भरने के समय आपके बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड की भी जानकारी देनी होती है. AIS की भी मदद ले सकते हैं, जिसमें सालाना कमाई और टैक्‍स पेमेंट की जानकारी होती है. 

आईटीआर में टैक्‍स छूट क्‍लेम करने के लिए, अगर आपने होम लोन लिया है तो ये डॉक्‍यूमेंट पेश कर सकते हैं. साथ ही स्‍टॉक मार्केट में निवेश किया है तो ब्रोकर्स की ओर से प्रोवाइड कराया गया पीडीएफ भी देना होता है.