18 June, 2023
By: Business Team
ITR फाइल करते समय न करें ये गलतियां, वरना आ सकता है नोटिस
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय ध्यान से सही फॉर्म ही चुनें.
आईटीआर दाखिल करते समय आपको TDS सावधानी से भरना चाहिए.
अगर भरे गए TDS और जहां वह जमा हुआ है, उसमें अंतर दिखता है तो आपको नोटिस आ सकता है.
एक वित्त वर्ष में आपकी कितनी कमाई है, ये आपको ITR में बताना होता है. साथ ही निवेश की जानकारी भी देनी होती है.
अगर आप निवेश से होने वाली कमाई को छुपा लेते हैं, तो आपको नोटिस आ सकता है.
अगर कोई टैक्सपेयर्स ITR फॉर्म में गलत जानकारी देता है, तो आयकर विभाग उसे अलग-अलग एक्ट के तहत नोटिस भेज सकता है.
लोग जरूरी डिटेल्स भरना भूल जाते हैं. अगर ऐसा होता है तो आयकर विभाग नोटिस भेज सकता है.
सेविंग्स बैंक अकाउंट पर कमाए गए ब्याज को दिखाने के मामले में लोग लापरवाही बरतते हैं. ऐसा करने पर नोटिस आ सकता है.
अक्सर लोग इन छोटी छोटी जानकारियों पर ध्यान नहीं देते हैं और फिर उन्हें इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिल जाता है.
ये भी देखें
रिकॉर्ड हाई से 46 फीसदी टूटा अडानी का ये शेयर, अब एक्सपर्ट बोले आएगी तेजी!
Gold Price Today: आपके शहर में आज क्या है सोने का भाव? यहां देखें
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? यहां देखें लिस्ट
बाजार में भगदड़... फिर भी गदर मचा रहे ये दो रेलवे स्टॉक, जानें वजह