देश की सबसे बड़ी कंपनी में फिर तगड़ी गिरावट... हिल गया बाजार

03 Oct 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) के लिए गुरुवार का दिन बेहद खराब साबित हुआ.

मार्केट ओपन होने के साथ ही बीएसई Sensex और एनएसई Nifty धराशायी हो गए.

इस बीच देश की सबसे बड़ी और वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (RIL Share) भी धड़ाम हो गया.

इस सप्ताह मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस के शेयर में ये दूसरी बड़ी गिरावट है.

इससे पहले 30 सितंबर को इसमें 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई थी, जबकि गुरुवार को अंबानी का स्टॉक इससे भी ज्यादा टूटा.

खबर लिखे जाने तक दोपहर 3 बजे तक Reliance Share 4% की गिरावट के साथ 2804 रुपये पर आ गया था.

रिलायंस स्टॉक टूटने की वजह से कंपनी का मार्केट कैप भी घट गया और ये 19.04 लाख करोड़ रुपये रह गया.

बीते पांच दिन में मुकेश अंबानी के इस शेयर की कीमत 165 रुपये से ज्यादा घट गई है और ये 5.56% टूट चुका है.

खबर लिखे जाने तक BSE Sensex 1,800 अंक या 2.25% की गिरावट के साथ 82,434 के स्तर पर आ गया था.

वहीं दूसरी ओर NSE Nifty में 550 अंक से ज्यादा की गिरावट आई थी और ये 25,230 के लेवल पर आ गया था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.