अचानक इस बड़ी सीमेंट कंपनी के CEO ने दिया इस्तीफा, शेयर पर रखें नजर

26 Dec 2024

By: Business Team

सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी India Cement से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है.

कंपनी के सीईओ एन श्रीनिवासन ने बुधवार को CEO और MD के पद से इस्तीफा दे दिया है.

इस्तीफे की ये खबर इंडिया सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट के बीच चल रही डील के बीच आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस सौदे को मंजूरी दी है.

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इंडिया सीमेंट्स की ओर से श्रीनिवासन समेत अन्य प्रमोटर्स के इस्तीफे की जानकारी दी है.

यहां बता दें कि आईपीएल टीम (IPL Team) चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के एमडी भी एन श्रीनिवासन ही थे.

इंडिया सीमेंट में सीईओ के इस्तीफे की खबर का असर आज शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार के दौरान इसके स्टॉक पर दिख सकता है.

बीते कारोबारी दिन सोमवार को India Cement Share 1.84% की उछाल के साथ 373 रुपये पर क्लोज हुआ था.

इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11560 करोड़ रुपये हैं और शेयर का हाई 385 रुपये है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.