28 April, 2023 By: Business Team 

आपकी किचन में भी होगी पाकिस्तान की ये चीज, ट्रक भर-भरकर मंगाता है भारत!

पाकिस्तान इन दिनों सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वहां के लोगों को जरूरत की चीजें नहीं मिल पा रही हैं.

पाकिस्तान से भारत कई वस्तुओं का आयात करता है. इनमें से एक सेंधा नमक, जिसका इस्तेमाल देश में खूब होता है.

भारत में सेंधा नमक का उत्पादन नहीं होता है. लेकिन इसका इस्तेमाल व्रत या उपवास के दौरान हर घर में होता है. 

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खेवड़ा नाम की नमक खदान है. यहां हर साल साढ़े 4 लाख टन से ज्यादा सेंधा नमक निकलता है.

खेवड़ा की नमक खदान कोह पहाड़ी पर है. ये दुनिया की सबसे बड़ी खदान मानी जाती है.  इसमें से 99 फीसदी से ज्यादा सेंधा नमक होता है. 

सेंधा नमक को सैंधव नमक, लाहौरी नमक, हैलाइट, गुलाबी नमक या हिमालयन नमक के नाम से भी जाना जाता है.

इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 में भारत ने 74,457 टन सेंधा नमक का आयात किया था. 

इसमें से 74,413 टन यानी 99% से भी ज्यादा सेंधा नमक पाकिस्तान से आया था. हालांकि, सेंधा नमक पर अब भारत ने अपनी निर्भरता कम भी की है. 

2019-20 में भारत ने 60,441 टन सेंधा नमक का आयात किया था, जिसमें से 19,037 टन यानी 31% नमक पाकिस्तान से आया था.