29 May, 2023
By- Business Team
पाकिस्तान से भारत आती थीं ये 10 चीजें , देशभर में लोग करते थे इस्तेमाल
पाकिस्तान इन दिनों अब तक के सबसे भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. महंगाई चरम पर है और उसका विदेशी मुद्रा भंडार खाली होते जा रहा है.
पाकिस्तान से भारत में भी कई वस्तुएं आती थीं. पाकिस्तान से भारत आने वाली जरूरी चीजों में ताजे फल, सीमेंट और चमड़े के सामान से लेकर नमक तक शामिल है.
साल 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद पाकिस्तान ने भारत से अपने सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए थे.
साल 2017 में भारत ने पाकिस्तान से 488.5 मिलियन डॉलर की कीमत की वस्तुओं का आयात किया था. इनमें ड्राइफ्रूट्स, तरबूज और अन्य चीजें शामिल थीं.
भारत में बिकने वाले बिनानी सीमेंट्स का प्रोडक्शन पाकिस्तान में होता है. भारत पड़ोसी देश से नमक, सल्फर, चूना और पत्थर भी मंगाता था.
व्रत में इस्तेमाल होने वाला सेंधा नमक भी पाकिस्तान से भारी मात्रा में आता है. इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी भी पाकिस्तान से ही आती थीं.
चश्मों में इस्तेमाल होने वाले ऑप्टिकल्स भी भारी मात्रा में पाकिस्तान से ही भारत आते थे. कुछ मेडिकल उपकरण भी भारत पड़ोसी देश से मंगाता था.
भारत बड़ी मात्रा में पाकिस्तान से चमड़ों के सामानों का भी आयात करता था. पाकिस्तान भारत को कॉटन भी एक्सपोर्ट करता था.
भारत स्टील भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से मंगाता था. इसके अलावा तांबा और गैर कार्बनिक केमिकल्स भी पाकिस्तान से भारत आते थे.
लाहौर के कुर्ते और पेशावरी चप्पलें भी भारत में खूब बिकती थीं. चीनी से बनने वाले कन्फैक्शनरी संबंधित प्रोडक्ट्स भी पाकिस्तान से आते थे.
ये भी देखें
2 दिन में 44% चढ़ा ये कॉफी शेयर, अभी और तेजी का अनुमान!
Nifty में सबसे लंबी गिरावट, क्या दिख रहे सुधार के संकेत?
LIC ने इस फार्मा कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, झूम उठे शेयर!
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? यहां देखें लिस्ट