आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान की जनता भले ही खाने को मोहताज हो, लेकिन वहां से आने वाली कुछ चीजों की भारत के घर-घर में डिमांड है.
इन जरूरी चीजों में नमक से लेकर मिट्टी तक शामिल है. ऐसी 10 जरूरी चीजों की पूरी लिस्ट है, जिन्हें भारत, पाकिस्तान से खरीदता है.
सेंधा नमक : इसका उत्पादन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में होता है और इसकी भारत में खूब मांग है, क्योंकि ये व्रत या उपवास में यूज होता है.
मुल्तानी मिट्टी : इस खास मिट्टी का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधनों में किया जाता है और ये भी पाकिस्तान से भारत में आने वाली जरूरी चीजों में शामिल है.
बिनानी सीमेंट : सीमेंट सेक्टर में भारत भले ही आगे हो, लेकिन पाकिस्तान के बिनानी सीमेंट की देश में भारी डिमांड है, जो पाकिस्तान से ही भारत पहुंचता है.
चमड़े के सामान : पाकिस्तान में बने चमड़े के सामान भी डिमांड में रहते हैं. जिन्हें भारत दिवालिया होने की कगार पर पहुंचे देश से ही खरीदता है.
अन्य सामानों की बात करें तो पाकिस्तान से स्टील और तांबा भी बड़ी मात्रा में भारत पहुंचता है. इसका आयात भी लंबे समय से जारी है.
इसके अलावा चश्मों में इस्तेमाल होने वाले ऑप्टिकल्स के साथ ही सल्फर, चूना और पत्थर तक पाकिस्तान से भारत में आता है.
भारत में एक और पाकिस्तानी चीज की भारी मांग हैं. जी हां भारत बड़ी मात्रा में कॉटन भी पड़ोसी देश से ही मंगवाता है.