पाकिस्तान आज अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. देश की जनता खाने को मोहताज है.
Pic Credit: Getty Imagesदुश्मनी के बावजूद Pakistan की सेहत में सुधार होना भारत के लिए जरूरी है, इसका एक बड़ा कारण भी है.
Pic Credit: Getty Imagesदरअसल, कुछ जरूरी सामान ऐसे हैं, जिनका उत्पादन पाकिस्तान में बड़ी मात्रा में होता है और ये अपने देश में आते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesइन सामानों में नमक से लेकर चमड़े के बने सामान तक शामिल हैं, ऐसी ही आठ जरूरी चीजों पर नजर डालते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesसेंधा नमक, जो पाकिस्तान से ही भारत आता है, देश में व्रत के मौके पर इस नमक का इस्तेमाल जोरों पर होता है.
Pic Credit: Getty Imagesइसके अलावा सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल होने वाली मुल्तानी मिट्टी भी भारत में पाकिस्तान से ही आयात की जाती है.
Pic Credit: Getty Imagesपाकिस्तान में बने चमड़े के सामान का आयात भी बड़ी मात्रा में होता है. इसके अलावा वहां से कॉटन भी एक्सपोर्ट होता है.
Pic Credit: Getty Imagesभारत में स्टील और तांबा भी बड़ी मात्रा में दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान से ही आयात किया जाता है.
Pic Credit: Getty Imagesइसके अलावा चश्मों में यूज होने वाले ऑप्टिकल्स से बिनानी सीमेंट, सल्फर, चूना और पत्थर तक पाक से भारत पहुंचता है.
Pic Credit: Getty Images