25 April, 2023 By: Business Team

दुश्मनी के बाद भी PAK से ये 8 चीजें मंगाता है भारत... आप भी करते हैं इस्तेमाल!

पाकिस्तान आज अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. देश की जनता खाने को मोहताज है. 

Pic Credit: Getty Images

दुश्मनी के बावजूद Pakistan की सेहत में सुधार होना भारत के लिए जरूरी है, इसका एक बड़ा कारण भी है. 

Pic Credit: Getty Images

दरअसल, कुछ जरूरी सामान ऐसे हैं, जिनका उत्पादन पाकिस्तान में बड़ी मात्रा में होता है और ये अपने देश में आते हैं.

Pic Credit: Getty Images

इन सामानों में नमक से लेकर चमड़े के बने सामान तक शामिल हैं, ऐसी ही आठ जरूरी चीजों पर नजर डालते हैं.

Pic Credit: Getty Images

सेंधा नमक, जो पाकिस्तान से ही भारत आता है, देश में व्रत के मौके पर इस नमक का इस्तेमाल जोरों पर होता है. 

Pic Credit: Getty Images

इसके अलावा सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल होने वाली मुल्तानी मिट्टी भी भारत में पाकिस्तान से ही आयात की जाती है. 

Pic Credit: Getty Images

पाकिस्तान में बने चमड़े के सामान का आयात भी बड़ी मात्रा में होता है. इसके अलावा वहां से कॉटन भी एक्सपोर्ट होता है.

Pic Credit: Getty Images

भारत में स्टील और तांबा भी बड़ी मात्रा में दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान से ही आयात किया जाता है. 

Pic Credit: Getty Images

इसके अलावा चश्मों में यूज होने वाले ऑप्टिकल्स से बिनानी सीमेंट, सल्फर, चूना और पत्थर तक पाक से भारत पहुंचता है.

Pic Credit: Getty Images