Himanshu Dwivedi
22 MAR 2025
देश के विदेशी मुद्रा भंडर (Forex Reserve) में तगड़ा इजाफा हुआ है. इसमें 30.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
RBI ने कहा कि 14 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान यह 654.271 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.
पिछले सप्ताह में यह कुल 15.267 अरब डॉलर बढ़कर 653.966 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया था.
दो सप्ताह में यह सबसे तेजी से बढ़ा है. विदेशी मुद्रा भंडार यह उछाल आंशिक तौर पर आरबीआई द्वारा किए गए 10 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा स्वैप के कारण था.
विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर 2024 में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 704.885 अरब डॉलर तक पहुंचा था.
वहीं 14 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा संपत्ति 96 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 557.186 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई.
यह डेटा शुक्रवार को जारी किया गया. विदेशी मुद्रा संपत्ति में गैर-अमेरिकी इकाइयों जैसे यूरो, पाउंड और येन की मूल्य वृद्धि या कमी का प्रभाव शामिल होता है, जो विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाते हैं.
RBI ने कहा कि सोने के भंडार में 66 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह 74.391 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया.
विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 51 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 18.262 अरब अमेरिकी डॉलर हो गए हैं.
भारत की IMF के साथ रिजर्व पोजिशन भी 283 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 4.431 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है.
विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को बाजार में इसका असर दिखाई दे सकता है.