भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) के ताजा आंकड़े जारी किए हैं.
बीते सप्ताह देश के इस भंडार में गिरावट दर्ज की गई है और इसमें गिरावट आई है. इसके साथ ही स्वर्ण भंडार भी कम हुआ है.
RBI के मुताबिक, 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 462 मिलियन डॉलर गिरकर 590 अरब डॉलर रह गया.
वहीं दूसरी ओर विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Assets) में 108 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.
सोने के भंडार (Gold Reserve) की बात करें तो इसमें 608 मिलियन डॉलर की कमी आई, जिसका असर फॉरेक्स रिजर्व पर पड़ा है.
इस गिरावट के बाद सोने के भंडार के कुल मूल्य का आकलन करें तो ये 608 मिलियन डॉलर घटकर 45.515 अरब डॉलर रह गया है.
इससे पहले 3 नवंबर 2023 को समाप्त हुए सप्ताह में भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 591 अरब डॉलर दर्ज किया गया था.
हालांकि, इसी सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 3 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.791 अरब डॉलर हो गया.
भारत का Forex Reserve रिकॉर्ड उच्च स्तर पर अक्टूबर 2021 में 645 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.