09 Mar 2024
By: Business Team
भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुआ अर्थव्यवस्था (India Fastest Growing Economy) बना हुआ है.
इसके साथ ही देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी तेजी से बढ़ता जा रहा है, बीते सप्ताह इसमें तगड़ा उछाल देखने को मिला है.
शेयर बाजार के नए मुकाम पर पहुंचने के साथ ही Forex Reserve में भी बढ़ोतरी हुआ है और ये 6.55 अरब डॉलर बढ़ गया है.
इस ताजा इजाफे के बाद India's Forex Reserve 619.07 अरब डॉलर से उछलकर 625.63 अरब डॉलर हो गया है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों को देखें तो भारत का फॉरेक्स रिजर्व अपने ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रहा है.
विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) अक्टूबर 2021 में 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
फॉरेक्स रिजर्व का अहम हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCAs) में 6.043 अरब डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया है.
फॉरेन करेंसी एसेट्स में URO, Pond और Yen जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.
देश के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में भी बढ़ोतरी हुई है और ये 1 मार्च को समाप्त सप्ताह में 569 मिलियन डॉलर बढ़कर 48.417 अरब डॉलर का हो गया है.