ATM से निकलेगा सोना... करना होगा बस ये काम
एटीएम (ATM) से पैसे निकलते तो सभी ने देखें हैं, लेकिन क्या सोना बाहर आते देखा है.
ये सच हो गया है...यानी अब एटीएम मशीन से सिर्फ कैश ही नहीं, बल्कि सोने के सिक्के भी निकलेंगे.
दुनिया का पहला रियल टाइम Gold ATM हैदराबाद के बेगमपेट में लगाया गया है.
इससे 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के (Gold Coin) निकाल सकते हैं.
आप सोच रहे होंगे कैसे? तो बता दें ये काम एटीएम मशीन से पैसे निकालने जितना ही आसान है.
आप अपने Debit या Credit Card के जरिए सोने के सिक्के निकाल सकते हैं.
तेलंगाना की Goldsikka कंपनी ने अपने कार्यालय में पहला गोल्ड एटीएम लगाया है.
इस एटीएम से निकलने वाले सोने के सिक्के 24 कैरेट गोल्ड के होंगे और बाजार भाव पर मिलेंगे.
Gold ATM ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्ध रहेगा और ग्राहक आसानी से सोने में निवेश कर सकेंगे.
सोना निकालने के लिए आपको उसी तरह Card मशीन में डालना होगा, जैसे कैश के लिए करते हैं.
इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए विकल्पों में जितना सोना निकालना है, उस अमाउंट को दर्ज करना होगा.
डेबिट-क्रेडिट कार्ड का पिन डालते ही सोने के चमकदार सिक्के एटीएम मशीन से बाहर आ जाएंगे.
इस ATM पर डेबिट, क्रेडिट, प्रीपेड और पोस्टपेड स्मार्ट कार्ड्स स्वीकार किए जाएंगे.
इस एटीएम में एक बार में करीब 2-3 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग पांच किलो सोना भरा जाएगा.
ये गोल्ड एटीएम लोगों को Gold में निवेश का एक आसान ऑप्शन मुहैया कराएगा.