जितनी अंबानी-अडानी के पास दौलत... उतने में तो खरीद लेंगे 15-15 मालदीव!

09 Jan 2024

By: Business Team

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लक्षद्वीप दौरे के बाद से भारत-मालदीव के बीच विवाद इस समय सुर्खियां बना हुआ है.

Maldives के मंत्रियों ने इसे लेकर टिप्पणी की, तो आम भारतवासी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक आक्रोशित हो गया.

सोशल मीडिया पर दो हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं. पहला #BycottMaldives और दूसरा #ChaloLakshadweep.

अगर भारत के मुकाबले की बात करें, तो मालदीव देश के आगे क्या तो क्या यहां के टॉप अरबपततियों के सामने भी नहीं टिकता.

देश के सबसे अमीर व्यक्ति रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी और दूसरे सबसे रईस गौतम अडानी के पास ही इतनी दौलत है 15-15 मालदीव को खरीद लें.

दरअसल, Maldives की जीडीपी 6.5 अरब डॉलर है और इस पर भी वो चीन से लिए गए कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है.

वहीं बात करें मुकेश अंबानी के पास दौलत (Mukesh Ambani Networth) की, तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ये 96.8 अरब डॉलर है.

इसके अलावा गौतम अडानी की संपत्ति (Gautam Adani Networth) भी अंबानी के आस-पास ही 94 अरब डॉलर है.

इस हिसाब से देखें तो ये भारत के सिर्फ ये दोनों अरबपति (Billionaires) 15-15 मालदीव खरीदने की क्षमता रखते हैं.