आ गई गुड न्यूज, S&P ने बताया- भारत कब तक बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी

20 Sep 2024

By: Business Team

भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बना हुआ है. इकोनॉमी की तेज रफ्तार का लोहा IMF से लेकर वर्ल्ड बैंक तक ने माना है.

अब विदेशी ब्रोकरेज एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) ने भारत को लेकर खुश करने वाली बात कही है.

गुरुवार को जारी रिपोर्ट में एसएंडपी ने इंडियन इकोनॉमी (Indian Economy) को लेकर बड़ा अनुमान जाहिर किया.

इसमें कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही ट्रैक पर चल रही है और FY31 तक जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ सकती है.

एसएंडपी के मुताबिक, अगर चालू वित्त वर्ष में 6.7% की अनुमानित सालाना ग्रोथ को आधार मानें तो भारत 2030-31 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

हालांकि, पिछले वित्त वर्ष में 8.2% के ग्रोथ रेट के साथ लाजिस्टिक में सुधार, निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के लिए निरंतर सुधार करने होंगे.

एसएंडपी के मुताबिक, मजबूत ग्रोथ और बेहतर विनियमन से इक्विटी बाजारों में गतिशीलता जारी रहने की उम्मीद है.

इसके अलावा प्रमुख उभरते मार्केट इंडेक्स में भारत के शामिल होने के बाद से भारतीय सरकारी बांड में विदेशी प्रवाह बढ़ा है, जिससे ग्रोथ में इजाफा होगा.

S&P ने 'इंडिया फारवर्ड: इमर्जिंग पर्सपेक्टिव्स' रिपोर्ट के पहले संस्करण ये Indian Economy को लेकर ये अनुमान जताया है.

इसमें कहा गया कि खाद्य सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता के लिए सिंचाई, भंडारण और सप्लाई चेन जैसे मुद्दों पर और काम करने की जरूरत है.