By: Business Team
भारतीय रेलवे से जुड़े कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर (IRFC Stock) में तेजी लगातार जारी है.
ये स्टॉक हर रोज लंबी छलांग लगाते हुए नए हाई पर पहुंचता जा रहा है. मंगलवार को भी ये कारोबार के दौरान 13% तक उछला.
हालांकि, शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर 8.32 फीसदी चढ़कर 72.25 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. दिन में ये 75.70 रुपये तक पहुंचा था.
IRFC के शेयर ने बीते पांच के भीतर ही लोगों को 44.64 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है और इसके स्टॉक की कीमत 22.30 रुपये बढ़ी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार कथित तौर पर IRFC में अपनी हिस्सेदारी बेचने की संभावनाओं को तलाश रही है. कंपनी में सरकार की 86% हिस्सेदारी है.
बीते छह महीने की अवधि में आईआरएफसी के शेयर की कीमत में 156 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है.
वहीं बात करें पिछले एक साल की, तो इस रेलवे स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को 222 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देने का काम किया है.
साल 1986 में स्थापित हुई इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (IRFC MCap) 9,463 करोड़ रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.