दुनिया भर के अमीर अपने देश को छोड़ दूसरे मुल्कों में ठिकाना तलाश रहे हैं.
भारत भी इस लिस्ट में है. 2022 में देश से 8000 करोड़पति बाहर निकल चुके हैं.
हेनली एंड पार्टनर्स की मानें, भारत अमीरों के पलायन के मामले में तीसरे नंबर पर है.
सबसे ज्यादा पलायन रूस से हुआ है, यहां 15,000 करोड़पतियों ने देश छोड़ा है.
दूसरे नंबर पर China है, यहां सालभर में 10,000 अमीरों ने देश छोड़ दिया है.
दुनियाभर से 88,000 करोड़पतियों ने 2022 में अपने देश को टाटा बोल दिया है.
हांगकांग से 3000, यूक्रेन से 2800 और यूके से 1500 करोड़पति बाहर गए.
स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग समेत कई कारकों को पलायन की वजह बताया जा रहा है.
दुनियाभर से निकले अमीरों के लिए नए ठिकाने के रूप में यूएई-ऑस्ट्रेलिया टॉप पर हैं.
इस साल यूएई में 4,000, ऑस्ट्रेलिया में 3,500 लोग दूसरे देशों से आकर बसे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन से 42% अमीर साल के अंत तक बाहर जा सकते हैं.