23 December 2022 By: Aajtak Business

चीन ने भारत से मांगी मदद, भेजी जा रहीं ये चीजें!

चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. हालात हर बीतते दिन के साथ बदतर हो रहे हैं.

संक्रमण के चलते बड़ी तादाद में लोग बुखार से तड़प रहे हैं, लेकिन उन्हें दवा नहीं मिल रही. 

दरअसल, चीन में मांग बढ़ने से बुखार और सिरदर्द की दवाओं की भारी किल्लत हो गई है. 

देश में Ibuprofen और Paracetamol दवाएं ढूंढ़े नहीं मिल रही हैं. 

चीन के कुछ इलाकों में तो मरीजों के लिए इन दवाओं का कोटा फिक्स कर दिया गया है. 

China से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें मेडिकल स्टोर्स के बाहर लंबी लाइनें दिख रही हैं. 

कोरोना संकट की घड़ी में चीन अब भारत से आस लगाए है और मदद की गुहार लगा रहा है. 

भारत ने भी कोरोना संकट में अपने पड़ोसी देश की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. 

India ने बुखार की इन दवाओं का निर्यात बढ़ाने और चीन में खेप भेजने की तैयारी कर ली है. 

फार्मास्युटिकल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की मानें तो चीन से इन दवाओं की पूछताछ आ रही है. 

Pharmexcil चेयरपर्सन साहिल मुंजाल ने कहा, वहां दवाओं की किल्लत-मांग दोनों ज्यादा हैं. 

भारत जेनेरिक दवाओं के सबसे बड़े निर्माताओं में एक है और हमेशा दूसरे देशों की मदद की है. 

अब भारत स्वास्थ्य आपातकाल की घड़ी में चीन की मदद इन दवाओं को भेजकर कर रहा है.

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि हम चीन के हालातों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. 

दवाओं की किल्लत के संबंध में चीनी दूतावास से अब तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.