17 SEP 2024
By Business Team
बड़े-बड़े बिजनेस या विरासत में संपत्ति पाए हुए लोगों के अरबपति बनने की कहानी तो खूब सुनी होगी.
लेकिन आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी कड़ी मेहनत के कारण नाई से अरबपति बन गया.
एक नाई के अरबपति बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प है. इसके पास 1200 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.
साथ ही 400 कारें हैं, जिसमें 120 लग्जरी कारें शामिल हैं और आज भी ये शख्स बाल काटने का काम करता है.
बेंगलुरु के रमेश बाबू का बचपन गरीबी में गुजरा और 13 वर्ष की आयु में ही परिवार के खर्चे उठाने लगे.
रमेश बाबू ने घर-घर जाकर न्यूजपेपर बांटे, दूध बांटना और अन्य छोटे-मोटे काम किया.
साथ ही उन्होंने अपने पिता की नाई की दुकान भी संभाली. काम करने के साथ ही वह एजुकेशन भी हासिल करते थे.
उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा हासिल किया, जिससे उनके भविष्य की एक नींव बन गई.
सेविंग और अपने चाचा के सपोर्ट से रमेश बाबू ने अपनी पहली गाड़ी मारुति ओमनी खरीदी. इसके बाद उन्होंने रेंटल बिजनेस शुरू कर दिया.
फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक बड़ा बिजनेस खड़ा कर दिया. इनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट और मर्सिडीज मेबैक जैसी लग्जरी कारें हैं.