16 मार्च 2023 17 March 2023 By: Business Team

'हम बिहारी लोग हैं, सिर पर कफन बांधकर चलते हैं'... अनिल अग्रवाल ने क्यों कहा ऐसा? 

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन Anil Agarwal शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए और बेबाकी से अपनी बातें रखीं. 

उन्होंने अपने ऊपर कर्ज से लेकर Adani Group के संकट को लेकर हर पूछे गए सवाल पर खुलकर अपनी राय रखी. 

करीब 4 दशक का बिजनेस अनुभव रखने वाले अनिल अग्रवाल को खनन इंडस्ट्रीज का महारथी कहा जाता है.

अग्रवाल ने कारोबार में रिस्क के एक सवाल के जवाब में ऐसी बात कही कि कार्यक्रम में ठहाके लगने लगे. 

भारतीय अरबपति ने कहा कि 'जो सिर पर कफन बांधकर चलते हैं, वो लेने-देने का कैलकुलेशन नहीं करते हैं.'

अनिल अग्रवाल ने आगे कहा, 'हम बिहारी हैं, बिहार से आए हैं...कोई गिनती करके नहीं आए थे कि क्या खोया क्या पाया? 

उन्होंने कहा कि भारत का समय आ गया है और इसे आगे बढ़ने से अब कोई रोक नहीं सकता, भले ही साजिशें क्यों न होती रहें. 

वेदांता चेयरमैन बोले- PM Modi ने देश को चिप मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने का लक्ष्य रखा है और ये सपना जल्द साकार होगा.

अग्रवाल ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि घर-घर में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन हो. हमने सपना देखा है, कदम बढ़ा दिए हैं तो पूरा जरूर करेंगे.