16 Mar 2024
By Business Team
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave) में नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति शामिल हुए .
यहां इन्होंने इंफोसिस (Infosys) की शुरुआत से लेकर अपने शादी तक को लेकर खुलकर बात की.
नए जनरेशन को सलाह देते हुए सुधा मूर्ति (Sudha Murty) ने परफेक्ट लाइफ बैलेंस बनाए रखने का मंत्र दिया.
सुधा मूर्ति ने कहा कि कभी भी दोनों को एक साथ लड़ाई नहीं करनी चाहिए. अगर एक अपसेट है तो दूसरा कूल रहे.
उन्होंने कहा कि जब नारायण मूर्ति (Narayan Murty) नाराज होते तो मैं चुप रहती हूं और जब मैं नाराज होती तो वह चुप हो जाते हैं.
दोनों के एक साथ नाराज होने पर लड़ाई बढ़ सकती है. सुधा मूर्ति ने कहा कि हमेशा एक दूसरे की मदद करनी चाहिए.
Sudha Murty ने कहा कि किचन में पत्नी की मदद करें. अपने वाइफ के बर्डन को कम करने का प्रयास करना चाहिए.
सुधा मूर्ति आगे कहा कि इंफोसिस की शुरुआत के समय उन्होंने नारायण मूर्ति को 10 हजार रुपये दिए थे.
ये वे रुपये थे, जिसे सुधा मूर्ति ने इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति से छिपाकर हर महीने सेव किया था.
यह उनके लाइफ का सबसे अच्छी सेविंग थी, जिसे वे कभी भी नहीं भूल सकतीं.