30 June 2024
Credit: ICC/Getty
भारत साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 7 रनों से पीटकर दूसरी बार इस फॉर्मेट में चैम्पियन बन चुका है.
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 176/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर्स में 169/8 रन बनाकर लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई.
आखिरी के ओवरों में सांस थमा देने वाले इस मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम करके करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया.
मैच के बाद टीम ने कई दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया और बधाई देने वालों की झड़ी लग गई है.
अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और उद्योगपति आनंद महिंद्रा और गौतम अडानी ने टी20 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी.
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा, "क्या फाइनल था!!! बधाई हो, भारत और अच्छा खेला, दक्षिण अफ्रीका. सुपर वर्ल्ड कप... वेस्टइंडीज और यूएसए में और क्रिकेट देखने को मिले!!"
गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत टूर्नामेंट का जीत का हकदार था. "क्या खेल था, मुश्किल से सांस ले पा रहे थे.
सुंदर पिचाई ने कहा कि बधाई हो भारत, इसके हकदार थे! दक्षिण अफ्रीका अविश्वसनीय था. अद्भुत.”
आनंद महिंद्रा ने मेन इन ब्लू को ‘सुपरहीरो’ और ‘सुपरकूल’ कहा, उन्होंने जीपीटी 4.ओ द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम को सुपरहीरो के रूप में दिखाने वाली एक इमेज भी शेयर किया.
गौतम अडानी ने कहा मेन इन ब्लू ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्हें उनकी शानदार जीत के लिए बधाई. उन्होंने कहा- 'हमारा झंडा ऊंचा रहे!'