अब विदेशों में भी मिलेगी Campa Cola! रिलायंस ने तैयार किया ये प्लान

29 August 2023

By: Business team

70 के दशक में जो सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड लोगों का फेवरेट था, वो एक बार फिर मार्केट में दबदबा दिखा रहा है. 

हम बात कर रहे हैं रिलायंस के कैंपा कोला (Campa Cola) की, जिसे नए कलेवर में पेश किया गया. 

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब अपने इस सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड को देश से बाहर भी ले जाना चाहते हैं. 

सोमवार को हुई Reliance AGM 2023 में रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने ये संकेत दिए. 

उन्होंने कहा कि कैंपा कोला को देश में काफी प्यार मिला, कंपनी अब इसकी पहुंच एशिया-अफ्रीका समेत दूसरे देशों में भी पहुंचाना चाहती है.

कैंपा कोला को ग्लोबल लेवल तक पहुंचाने के लिए रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की ओर से तैयारी भी शुरू कर दी गई है. 

बता दें कि बीते साल अगस्त 2022 में रिलायंस की ओर से कैंपा कोला के अधिग्रहण का ऐलान किया गया था. 

इस ब्रांड को मुकेश अंबानी की कंपनी ने दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक ग्रुप से 22 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

इसके बाद मार्च 2023 में कंपनी ने कैंपा कोला को तीन फ्लेवर में भारतीय मार्केट में फिर से उतारा था.