By: Business Team
भारतीय शेयर बाजार ने कई निवेशकों को करोड़पति बनाया है और कई ऐसे हैं जो अरबपति बने हैं.
स्टॉक मार्केट से अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए बड़े नामों में दिवंगत राकेश झुनझुनवाला से लेकर राधाकिशन दमानी तक के नाम हैं.
राकेश झुनझुनवाला और दमानी के अलावा लिस्ट में रामदेव अग्रवाल, विजय केड़िया तक शामिल हैं.
Stock Market में इन दिग्गजों ने अपने स्किल, नॉलेज और एक्पीरियंस की दम पर खूब कमाई की है.
डी-मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी ने शेयर मार्केट में एक इन्वेस्टर के रूप में 32 साल की उम्र में एंट्री ली थी.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, आज दमानी 17.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ देश के अमीरों में शामिल हैं.
दिवंगत राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का बिग बुल और भारत का वॉरेन बफे भी कहा जाता था.
5000 रुपये से शेयर बाजार में दस्तक देने वाले झुनझुनवाला की बीते सात 4 मई 2022 को नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर थी.
उनके पोर्टफोलियो में टाइटन, स्टार हेल्थ, मेट्रो ब्रांड और टाटा मोटर्स के शेयर थे, 14 अगस्त 2022 को उनका निधन हो गया था. अब उनके पोर्टफोलियो को पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाल रही हैं.
मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल भी देश के दिग्गज निवेशकों में गिने जाते हैं.
अग्रवाल ने शेयर मार्केट में अपने एक्सपीरियंस के जरिए दांव लगाते हुए अब तक 2,731.6 करोड़ रुपये की नेटवर्थ बनाई है.
अगला नाम आता है भारतीय निवेशक विजय केड़िया का, इनके इन्वेस्टमेंट का स्टाइल यूनीक माना जाता है.
उनके पोर्टफोलियो में 17 स्टॉक्स शामिल हैं और इनके जरिए उन्होंने 847.8 करोड़ रुपये की दौलत बनाई है.
नोट-शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.