LPG सिलेंडर की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने छोटे रसोई गैस सिलेंडर की शुरुआत की.
छोटा रसोई गैस सिलेंडर को 'छोटू' के नाम से भी जाना जाता है. 5 किलोग्राम का एफटीएल (मुक्त व्यापार एलपीजी) सिलेंडर खूब बिकता है.
'छोटू LPG' एक मिनी रसोई गैस सिलेंडर है. इसे विशेष रूप से शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में प्रवासी आबादी के लिए लॉन्च किया गया है.
जिन लोगों के पास स्थानीय पते का प्रमाण नहीं है वो भी इस 'छोटू LPG'सिलेंडर का कनेक्शन आसानी से ले सकते हैं.
ग्राहक इंडेन डिस्ट्रीब्यूटरशिप के नेटवर्क और बिक्री के अन्य प्वाइंट जैसे इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट और चुनिंदा किराना स्टोर से छोटू गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं.
ग्राहक केवल पहचान प्रमाण जमा करना होगा और उसे आसानी से नया छोटू गैस कनेक्शन प्राप्त हो जाएगा.
इसे देशभर में किसी भी बिक्री केंद्र या डिस्ट्रीब्यूटरशिप पर रिफिल कराया जा सकता है. इसका इस्तेमाल ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी शहर में कर सकते हैं.
इंडियन ऑयल के छोटू LPG सिलेंडर को खरीदने के लिए सिक्योरिटी मनी नहीं जमा करनी पड़ती है. छोटू गैस सिलेंडर देशभर के लगभग हर जिले में उपलब्ध है.
ग्राहक अतिरिक्त डिलीवरी शुल्क का भुगतान करके बिक्री प्वाइंट के जरिए छोटू गैस सिलेंडर रिफिल की होम डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं.