15 Mar 2024
By: Business Team
सरकार ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से ठीक पहले देश की जनता को बड़ी राहत दी.
देश में Petrol-Diesel के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक कम हो गए. करीब 22 महीने बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है.
लेकिन जहां आम जनता को राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर सरकार के इस कदम के बाद तेल कंपनियों के स्टॉक बिखर गए.
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का शेयर (HPCL Share) कारोबार के दौरान 9% तक टूटा और मार्केट बंद होने पर 6.36% फिसलकर क्लोज हुआ.
इंडियन ऑयल की बात करें तो Indian Oil Stock शुरुआत कारोबार में 8% तक टूट गया था और अंत में 5.25% की गिरावट के साथ बंद हुआ.
बात करें भारत पेट्रोलियम के शेयर की, तो BPCL Share गिरावट के साथ कारोबार करते हुए 4.15% टूटकर क्लोज हुआ.
Stock Market में कारोबार के दौरान निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.
ऑयल कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह की बात करें, तो बाजार को आशंका है कि क्रूड कीमतों में तेजी के बीच रिटेल प्राइस कम करना कंपनियों के मार्जिन पर असर डाल सकता है.
मॉर्गेन स्टेनली और सीएलएसए जैसे एजेंसियों ने Petrol-Diesel के दाम में कटौती के बाद ऐसी आशंका व्यक्त की हैं.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.