इंडियन इकोनॉमी दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी हुआ है.
यही नहीं दुनिया की कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में भारतीयों के इशारे पर काम हो रहा है.
Google से लेकर वर्ल्ड बैंक तक में भारतीय मूल के CEO कमान संभाले हुए हैं.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, 8 टॉप कंपनियों में सीईओ भारतीय मूल के हैं.
पहला नाम आता है सुंदर पिचाई का, जो 2015 में Google और 2019 में Alphabet के सीईओ बने.
भारतीय मूल के शांतनु नारायण कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी Adobe के सीईओ हैं.
अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी IBM के सीईओ भी भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा है.
यूएस बेस्ड इन्वेस्टमेंट कंपनी Honeywell की कमान जून 2023 से विमल कुमार ने संभाली है.
अगला नाम Micron Technology का है, जिसके चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर संजय मेहरोत्रा हैं.
बिल गेट्स की Microsoft में लंबे समय से भारतीय मूल के सत्या नडेला सीईओ पद पर काबिज हैं.
Starbucks ने भी भारतीय मूल के लक्ष्मन नरसिंम्हन को कंपनी की कमान सौंपी है.
वहीं लिस्ट में शामिल विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष अजयपाल सिंह बंगा हैं.