अमीरों की ये तीन पसंदीदा चीजें... 2023 में इनपर किया सबसे ज्यादा खर्च 

10 Aug 2023

By: Business Team

अमीरों के शौक भी लग्जरी होते हैं और फिर चाहे खाने की बात हो या फिर पहनने की. 

महंगी और लग्जरी चीजें खरीदने पर ये रईस दिल खोलकर खर्चा करते हैं. 

अगर, 2023 की बात करें तो अल्ट्रा रिच लोगों ने 3 प्रमुख चीजों पर जमकर खर्च किया है.  

इस साल अमीरों की सबसे पसंदीदा चीजें रही हैं, आर्टवर्क, घड़ियां और लग्जरी बैग. 

Knight Frank की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सामनों पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है.

2023 में 53% अल्ट्रा हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (UHNWI) ने इन 3 आइटम्स पर सर्वाधिक खर्च किया है. 

खरीदारी से जहां आर्टवर्क की कीमत 30% बढ़ी, तो महंगी घड़ियों और जूलरी की कीमत भी 10% तक बढ़ी है

रिपोर्ट की मानें तो आगे 41% फीसदी अल्ट्रा रिच भारतीयों के 2023 में जूलरी खरीदने पर ज्यादा पैसे उड़ाएंगे. 

वहीं करीब 29 फीसदी अमीर भारतीय क्लासिक कारों और वाइन दोनों में निवेश करेंगे.