10 June 2024
By: Business Team
हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत (Saving) करते हुए उसे ऐसी जगह निवेश (Invest) करना चाहता है, जहां जोरदार रिटर्न मिले.
इस मामले में म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) खासा लोकप्रिय हुआ है और इसमें निवेश के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं.
बीते मई महीने में भारतीयों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड में रिकॉर्ड पैसों का निवेश किया है और पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, MF में निवेश 83% बढ़कर 34,697 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है.
इससे पिछले महीने यानी अप्रैल 2024 में भारतीयों द्वारा इक्विटी म्यूचुअल फंड में किया गया निवेश मई की तुलना में बहुत कम 18,917.1 करोड़ रुपये था.
सेक्टोरल और थीमैटिक फंड में अब तक का सबसे अधिक निवेश किया गया है और ये आंकड़ा एम्फी के मुताबिक मई में 19,213.4 करोड़ रुपये रहा है.
SIP Investment देखें तो ये लगातार बढ़ रहा है और मई 2024 में इसका निवेश करीब 21,000 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
एम्फी के मुताबिक, मई में कुल एसआईपी इन्वेस्टमेंट 20,904.4 करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया, जो अप्रैल में 20,371 करोड़ रुपये था.
एम्फी के सीईओ (AMFI CEO) वी. चालसानी का कहना है कि ओवरऑल फाइनेंशियल सेविंग्स में गिरावट के बावजूद एसआईपी इन्वेस्टमेंट में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
नोट- शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.