भारत के लिए विदेश से आई गुड न्यूज, इस रफ्तार से आगे बढ़ेगी इकोनॉमी

19 Dec 2023

By: Business Team

भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (Fastest Growing Economy) बना हुआ है और ये पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है.

भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की तेज रफ्तार को लेकर तमाम ग्लोबल एजेंसियां पॉजिटिव हैं.

आईएमएफ ने अपनी मीडियन टर्म इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा है कि चालू वित्त वर्ष में इंडियन इकोनॉमी 6.3% की दर से आगे बढ़ेगी.

IMF ने कहा है कि अगर व्यापक सुधार लागू होते हैं, तो लेबर और मानव पूंजी के अधिक योगदान के साथ भारत में और तेज ग्रोथ की उम्मीद है.

वैश्विक निकाय ने कहा है देश में डिजिटलीकरण और मजबूत बुनियादी ढांचा भारत की ग्रोथ में अहम रोल निभाने वाला साबित होगा.

चालू वित्तीय वर्ष के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का ग्रोथ अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 7 फीसदी के पूर्वानुमान से कम है.

IMF ने अपनी रिपोर्ट में महंगाई (Inflation) धीरे-धीरे लक्ष्य तक कम होने की उम्मीद है, हालांकि खाद्य कीमतों को लेकर कुछ चिंता जरूर जाहिर की है.

नवंबर में देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) में इजाफा दर्ज किया गया है और ये 5.55 फीसदी पर पहुंच गई है.

इससे पिछले अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी रही थी. हालांकि, महंगाई का ये आंकड़ा आरबीआई (RBI) के तय दायरे से भीतर है.