भारतीय अरबपतियों की बात होती है, तो सबसे पहले नाम मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) का आता है.
लेकिन अमीरों की लिस्ट (Indian Billionaires List) में देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल भी लगातार दबदबा बढ़ा रही हैं.
नेटवर्थ में उछाल के चलते उनकी संपत्ति (Savitri Jindal Networth) तेजी से बढ़ रही है और उन्होंने दौलत की रेस में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
Forbes बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी-अडानी और शिव नादर के बाद सावित्री जिंदल देश की चौथी सबसे अमीर महिला हैं.
इनकी नेटवर्थ में बीते 24 घंटे में 175 मिलियन डॉलर का उछाल आया है और इस इजाफे के बाद सावित्री जिंदल की संपत्ति 28.9 अरब डॉलर हो गई है.
देश के टॉप-10 अमीरों में सवित्री जिंदल अब सायरस पूनावाला (21.9 अरब डॉलर), दिलीप संघवी (20.1 अरब डॉलर), कुमार मंगलम बिरला (18.6 अरब डॉलर), राधाकिशन दमानी (17.7 अरब डॉलर), लक्ष्मी मित्तल (16.3 अरब डॉलर) और केपी सिंह (15.2 अरब डॉलर) से आगे हैं.
73 साल की अरबपति महिला सावित्री जिंदल (Billionaire Savitri Jindal) देश के जाने-माने OP Jindal Group की बागडोर संभाल रही हैं.
Savirti Jindal की शादी जिंदल ग्रुप के फाउंडर हरियाणा के ओमप्रकाश जिंदल से साल 1970 में हुई थी.
साल 2005 में पति के अचानक निधन के बाद परिवार के साथ-साथ उन्होंने पूरा कारोबार संभाला. उनके नेतृत्व में जिंदल ग्रुप का बिजनेस खूब फल-फूल रहा है.