24 December 2022

By: Business Team

सस्ते में करें हवाई सफर, IndiGo का दमदार ऑफर

इंडिगो एयरलाइन ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर शुरू की है विंटर सेल 

यात्री 2 दिनों तक उठा सकते हैं IndiGo के विंटर सेल का लाभ.

एयरलाइन के अनुसार विंटर सेल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर 2023 के बीच है.

घरेलू उड़ानों के लिए 2,023 रुपये, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,999 रुपये से टिकट शुरू.

15 जनवरी 2023 से 14 अप्रैल 2023 तक की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं.

इसके अलावा ग्राहक इंडिगो के पार्टनर बैंक HSBC से भी कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.

इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर, स्कीम या प्रमोशन के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है. 

ऑफर ग्रुप बुकिंग पर मान्य नहीं है और ये नॉन-ट्रांसफरेबल, नॉन-एक्सचेंजेबल और नॉन-इनकैशेबल है.


IndiGo एयरलाइन का दावा है कि वो प्रतिदिन 1,600 से अधिक उड़ानें संचालित कर रही है.