20 Nov 2025
By: Business Team
सप्ताह के पहले दिल आज शेयर बाजार में दिग्गज बैंक IndusInd Bank का शेयर फोकस में रहेगा.
दरअसल, इस बैंक के एक बड़े अधिकारी ने बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ही इस्तीफा दिया है, जिसका असर शेयर पर दिख सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडसइंड बैंक की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी गई कि उसके CFO गोविंद जैन ने इस्तीफा दे दिया है.
चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर गोविंद जैन के इंडसइंड बैंक में करीब साढ़े तीन साल अपनी सेवाएं दी हैं.
एक्सचेंज फाइलिंग में ये भी बताया गया है कि गोविंद जैन की जगह नए IndusInd Bank CFO अरुण खुराना होंगे.
बैंक में इस बड़े अधिकारी इस्तीफे का असर बैंक के शेयर पर सोमवार को कारोबार के दौरान देखने को मिल सकता है.
बीते शुक्रवार को Indusind Bank Share मामूली गिरावट के बाद 972.90 रुपये पर क्लोज हुआ था.
75,670 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस बैंक के शेयर का52 वीक का हाई लेवल 1677.05 रुपये और लो-लेवल 926.45 रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.