25 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
प्राइवेट सेक्टर का इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में रहा है.
पहले RBI द्वारा बैंक के इंडसइंड बैंक CEO के कार्यकाल विस्तार पर आदेश और रेटिंग एजेंसियों द्वारा Rating डाउनग्रेड किया गया और शेयर धड़ाम हो गया.
फिर अचानक आरबीआई ने बैंक की फाइनेंशियल हेल्थ को लेकर पॉजिटिव स्टेटमेंट दिया, जिससे शेयर दौड़ लगाने लगा.
अब इंडसइंड बैंक को लेकर एक और बड़ी खबर आई है, जिसका असर IndusInd Bank Stock पर दिख सकता है.
दरअसल, सोमवार को शेयर मार्केट (Share Market) में ट्रेडिंग क्लोज होने के बाद बैंक पर GST पेनल्टी की खबर आई.
रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक की ओर से फाइलिंग में कहा गया कि सीजीएसटी एंड सेंट्र्ल एक्साइज ठाणे कमिश्नरेट द्वारा 30.15 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई गई है.
हालांकि, इंडसइंड बैंक ने इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने पर विचार करने की बात भी कही है.
बता दें कि बीते कारोबारी दिन 2.79 फीसदी की गिरावट के साथ 667.75 रुपये पर क्लोज हुआ था.
52,120 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाले इस बैंक के शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल 1576.35 रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.