19 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
बीते कुछ दिनों से प्राइवेट सेक्टर का बड़ा बैंक IndusInd Bank सुर्खियों में बना हुआ है.
आखिर हो भी क्यों न, आखिर इस स्टॉक (IndusInd Bank Stock) में लगातार बड़ी गिरावट जो आ रही थी.
वहीं अब इस शेयर की चर्चा गिरावट को लेकर नहीं, बल्कि इस पर ब्रेक लगने के बाद शेयर में आई लगातार तेजी है.
बुधवार को भी IndusInd Bank Share दिनभर तेजी के साथ कारोबार करने के बाद ग्रीन जोन में क्लोज हुआ.
685 रुपये पर खुलने के बाद ये स्टॉक करीब 3 फीसदी उछलकर 700.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था.
हालांकि, मार्केट में कारोबार खत्म होते-होते इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी और ये 1.54% चढ़कर 691.95 रुपये पर क्लोज हुआ.
बता दें RBI के एक फैसले के बाद ये बैंकिंग स्टॉक लगातार कई दिन टूटा था और केंद्रीय बैंक के बयान के बाद से ही इसमें तेजी आई है.
दरअसल, आरबीआई ने बैंक सीईओ सुमंत कथपालिया को 1 साल का एक्सटेंशन दिया था, जबकि बोर्ड ने तीन साल के विस्तार की सिफारिश की थी.
केंद्रीय बैंक के इस फैसले के बाद तमाम ब्रोकरेज ने बैंक की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी और इंडसइंड शेयर भरभराकर टूट गया.
फिर RBI ने बैंक की फाइनेंशियल हेल्थ को संतोषजनक बताते हुए बयान जारी किया, तब शेयर में गिरावट थमी.
अब IndusInd Bank Chairman अशोक हिंदुजा ने IIHL द्वारा जरूरत पड़ने पर बैंक में पूंजी डालने की प्रतिबद्धता जताई है.
IIHL हिंदुजा ग्रुप की इन्वेस्टमेंट यूनिट है और हाल ही में इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी 16% से 26% करने के लिए इसे आरबीआई की मंजूरी मिली है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.