12 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
बीते दो दिनों से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सबसे ज्यादा फोकस में इंडसइंड बैंक का शेयर (IndusInd Bank Share) रहा.
ऐसा हो भी क्यों न ये शेयर सोमवार को 5 फीसदी फिसला था, तो बीते कारोबारी दिन मंगलवार को 27% का गोता लगा गया.
लेकिन, सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बाजी बिल्कुल पलटी नजर आई और ये बैंकिंग स्टॉक गिरावट से उबरकर तूफानी तेजी से भागता नजर आया.
IndusInd Stock शुरुआती कारोबार में बुरी तरह टूटकर ओपन हुआ था और खुलते ही 7 फीसदी से ज्यादा फिसल गया था.
लेकिन कुछ देर के कारोबार के बाद अचानक ये शेयर तूफानी तेजी के साथ भागने लगा और करीब 10 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
इंडसइंड बैंक का शेयर 630 रुपये पर खुला और 606 रुपये तक फिसला, लेकिन फिर कुछ देर में ये 694.70 रुपये पर ट्रेड करने लगा.
शेयर में तेजी के बीच इस बैंक का मार्केट कैपिटल भी उछला और ये कुछ ही देर में बढ़कर 5,2820 करोड़ रुपये हो गया.
बता दें कि RBI द्वारा बैंक के सीईओ सुमंत कथपालिया के कार्यकाल विस्तार पर लिए गए एक फैसले के बाद से ही ये शेयर टूट रहा था.
दरअसल, रिजर्व बैंक ने उन्हें एक साल का विस्तार देने का फैसला किया है और ये एक्सटेंशन बैंक के बोर्ड की ओर से की गई 3 साल की सिफारिश से कम है.
इसके बाद कई ब्रोकरेज ने भी बैंक की रेटिंग और टारगेट प्राइस में कटौती कर दी और निवेशकों में हड़कंप मच गया.
हालांकि, बुधवार को IndusInd Bank Stock में आई इस तेजी से निवेशकों ने राहत की सांस ली है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.