कल 5%... आज 22% टूटा, IndusInd Bank के शेयर को हुआ क्या? 

11 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के शेयर (IndusInd Bank Share) का बुरा हाल है.

बीते कारोबारी दिन ये कारोबारी के दौरान 5 फीसदी फिसला था, तो वहीं मंगलवार को ये खुलने के कुछ ही देर में 22 फीसदी का गोता लगा गया.

इंडसइंड बैंक का स्टॉक मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के बीच अपने पिछले बंद 901.95 रुपये की तुलना में 810.45 रुपये पर ओपन हुआ.

भारी गिरावट के साथ खुलने के कुछ ही देर में ये और फिसलता चला गया और 22% से ज्यादा टूटकर 700 रुपये के नीचे आ गया.

खबर लिखे जाने तक सुबह 10.32 बजे पर IndusInd Bank Stock 22.50% टूटकर 697.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो ऑल टाइम इसका लो-लेवल है.

Banking Stock में इस बड़ी गिरावट के चलते इस बैंक का मार्केट कैपिटल भी फिसलकर 54690 करोड़ रुपये रह गया है.

शेयर में गिरावट के पीछे RBI का एक फैसला बड़ा कारण माना जा रहा है, जिसमें केंद्रीय बैंक ने CEO सुमंत कथपालिया को एक साल का विस्तार देने का फैसला किया है.

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दिया गया ये एक्सटेंशन बैंक के बोर्ड की ओर से की गई 3 साल के कार्यकाल की सिफारिश से कम है.

रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद अचानक कई ब्रोकरेज हाउस ने भी इंडसइंड की रेटिंग में बदलाव करते हुए इसे डाउनग्रेड कर दिया.

UBS ने इसे न्यूट्रल से Sell किया है, तो BofA Securities ने इसे Buy से घटाकर अंडर-परफॉर्म किया है.

इसके अलावा Jefferies ने इसकी रेटिंग स्थिर रखी है, लेकिन टारगेट 1200 से घटाकर 1,080 कर दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.