17 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के बीच प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक का शेयर भी रॉकेट बना नजर आया.
IndusInd Bank Stock ने शुरुआत के साथ ही रफ्तार पकड़ ली और कुछ ही देर में 5% तक उछल गया.
ये बैंकिंग शेयर 705 रुपये पर ओपन हुआ था और तूफानी तेजी पकड़ते हुए 709.90 रुपये के लेवल पर ट्रेड करता दिखाई देने लगा.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से ये लगातार टूट रहा था और पांच दिन में शेयर का भाव 27% तक घट गया था.
लेकिन, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन इसमें फिर हरियाली लौटी और ये इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैपिटल भी बढ़कर 53960 करोड़ रुपये हो गया.
बता दें कि RBI के एक फैसले के बाद इंडसइंड बैंक का शेयर धड़ाम हुआ था और आरबीआई के ही बयान के बाद ये भागा है.
दरअसल, शेयर में गिरावट तब शुरू हुई, जब RBI ने CEO सुमंत कथपालिया को एक साल का विस्तार देने का फैसला किया है.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दिया गया ये एक्सटेंशन बैंक के बोर्ड की ओर से की गई 3 साल के कार्यकाल की सिफारिश से कम था.
रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद अचानक कई ब्रोकरेज हाउस ने भी इंडसइंड की रेटिंग में बदलाव करते हुए इसे डाउनग्रेड कर दिया और शेयर भरभराकर टूटने लगा.
वहीं बीते शनिवार को रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक को लेकर कहा कि बैंक की फाइनेंशियल हेल्थ संतोषजनक बनी हुई है.
RBI ने इंडसइंड बैंक के ग्राहकों से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अटकलबाजियों पर प्रतिक्रिया न करें. इसके बाद आज बैंक का शेयर भागता नजर आया.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.