Infosys ने की 2 अरब डॉलर की डील, शेयर रॉकेट की तरह भागा

19 जुलाई 2023

आईटी सेक्टर में देश की दूसरी सबसे कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयर रॉकेट की तरह भाग रहे हैं. 

मंगलवार को शेयर मार्केट में कारोबार खत्म होने पर ये 3.73% चढ़कर 1476 रुपये के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था. 

इंफोसिस के स्टॉक में आई इस जोरदार तेजी के पीछे एक बड़ी डील है, जो पांच साल के लिए की गई है. 

रॉयटर्स के मुताबिक, इंफोसिस को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI में एक बड़ा काम हाथ लगा है. 

इसके लिए कंपनी ने अपने क्लांइट के साथ ही 5 साल के लिए 2 अरब डॉलर (164 अरब रुपये) की डील की है.

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस डील में इंफोसिस AI और अन्य मेंटेनेंस सर्विसेज मुहैया कराएगी.

हालांकि, Infosys की ओर से इस डील के बारे में तो बताया गया है, लेकिन क्लाइंट का खुलासा नहीं किया गया. 

गुरुवार को इंफोसिस पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है और उसके ऐन पहले ये डील हुई है. 

6.11 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इंफोसिस ने बीते पांच साल में अपने निवेशकों को 119% का रिटर्न दिया है.

नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.