फिल्म इंडस्ट्री हो या क्रिकेट... दोनों ही जगह अपना जलवा दिखाने वाले सेलिब्रिटीज ताबड़तोड़ कमाई कर रहे हैं.
विराट कोहली से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना समेत कई बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.
ये सेलिब्रिटीज अपने-अपने सेक्टर में तो कमाई कर ही रहे हैं, सोशल मीडिया खासतौर पर इंस्टाग्राम से भी मोटा पैसा कमा रहे हैं.
क्रिकेट स्टार विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे आगे हैं. भारतीय सेलिब्रिटीज में उनके सर्वाधिक 250 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
इंस्टा पर फेमस एथलीटों में विराट, क्रिस्टियानो रोनाल्डो (586 मिलियन) और लियोनेल मेस्सी (466 मिलियन) के बाद तीसरे नंबर पर हैं.
इंस्टाग्राम से कोहली की जबरदस्त कमाई होती है. रिपोर्ट की मानें तो वे एक सिंगल पोस्ट के लिए 3.5 से 5 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं.
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वालीं प्रियंका चोपड़ा जोनास, एक इंस्टा पोस्ट के लिए 2 करोड़ रुपये लेती हैं.
हाल ही में परिणीति चोपड़ा और आप नेता राधव चढ्ढा की सगाई में वे नजर आई थीं. इंस्टाग्राम पर प्रियंका के 87.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
श्रद्धा कपूर के इंस्टा फॉलोअर्स की संख्या 80.8 मिलियन है और एक्ट्रेस हर इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लगभग 1.5 करोड़ चार्ज करती हैं.
आलिया भट्ट भी इंस्टा सेलिब्रिटी लिस्ट में टॉप पर हैं. 77.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ वे एक पोस्ट के लिए 1.5-2 करोड़ रुपये लेती हैं.
दीपिका पादुकोण को इंस्टाग्राम पर करीब 74.1 मिलियन यूजर फॉलो करते हैं. वह अपने अकाउंट पर ब्रांडेड कॉन्टेंट पोस्ट करती रहती हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पादुकोण अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.
कैटरीना कैफ के 72.8 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं और वे एक सिंगल पोस्ट के लिए लगभग 2 करोड़ चार्ज करती हैं.