स्मॉल सेक्टर की कंपनी के शेयर इन दिनों रॉकेट बना हुआ है. तीन दिन में यह स्टॉक 53 फीसदी चढ़ा है.
स्मॉल सेक्टर की कंपनी के शेयर इन दिनों रॉकेट बना हुआ है. तीन दिन में यह स्टॉक 53 फीसदी चढ़ा है.
बुधवार को इंटेग्रा एसेंशिया का शेयर 20 फीसदी तक चढ़ गया, जिसने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया.
तीन दिन में इसके शेयर 7 रुपये से 10.65 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए हैं.
कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी की वजह बोनस शेयर का ऐलान और रिकॉर्ड डेट तय करने के कारण है.
सरकारी बीमा कंपनी LIC की भी इंटेग्रा एसेंशिया कंपनी में हिस्सेदारी है.
कंपनी ने 30 दिसंबर 2023 को अपने फाइलिंग में बताया था कि यह हर स्टॉक पर एक बोनस शेयर देगी.
बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट 11 जनवरी 2024 को तय किया गया है. कंपनी पहली बार बोनस देगी.
इंटेग्रा एसेंशिया में LIC को 48.59 लाख शेयर या 1.06 फीसदी की हिस्सेदारी है.
तीन साल के दौरान इस कंपनी के शेयर में ताबड़तोड़ तेजी आई है. इसके शेयर 2800 फीसदी उछले हैं.
शेयर बाजार के किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट की राय जरूर लें.