निवृत्ति राय भारत में इंटेल फाउंड्री सर्विसेज की हेड और वाइस प्रेसिडेंट थीं.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इंटेल इंडिया की प्रमुख निवृत्ति राय ने 29 साल बाद कंपनी से अलग हुई हैं.
निवृत्ति राय ने फरवरी 1994 में इंटेल को एक डिजाइन इंजीनियर के रूप में ज्वॉइन किया था.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि निवृत्ति राय के नेतृत्व में इंटेल इंडिया ने जबरदस्त प्रगति की है.
इंटेल के साथ एक डिजाइन इंजीनियर के रूप में शुरुआत की और 1994 से 2005 तक अमेरिका में कंपनी के साथ काम किया.
2005 में वे ग्रुप में चिपसेट इंजीनियरिंग और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी डेवलपमेंट के सीनियर डायरेक्टर के रूप में बेंगलुरु चली गईं.
नवंबर 1969 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मी निवृत्ति राय अपने माता-पिता की तीसरी बेटी हैं.
मार्च 2022 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टेक्नोलॉजी में एक्सिलेंस के लिए निवृत्ति राय को नारी शक्ति पुरस्कार दिया था.
इंटेल इंडिया की कंट्री हेड ने सेमीकंडक्टर चिप्स डेवलप किए जो कम बिजली की खपत करते हैं.