झटके में 26% टूटा ये दिग्‍गज शेयर, 3 लाख करोड़ साफ! 

03 Aug 2024

By Business Team

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार से लेकर ग्‍लोबल मार्केट में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. 

अमेरिका की अर्थव्‍यवस्‍था में मंदी की आशंका के चलते दुनियाभर के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. 

इस बीच, दुनिया की दिग्‍गज चिप मेकिंग कंपनी Intel के शेयर 26 प्रतिशत टूट गए. 

ये गिरावट कंपनी के इतिहास में 40 साल की सबसे बड़ी है. इंटेल के शेयर शुक्रवार को 21.48 डॉलर पर बंद हुआ. 

कंपनी को एक ही दिन में करीब 35 अरब डॉलर (2.9 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है. 

इंटेल के शेयरों में ये गिरावट गुरुवार को छंटनी (Intel Layoffs) का ऐलान के बाद आया है. 

कंपनी ने 15 फीसदी यानी लगभग 15000 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है. यह कटौती घाटे को रिकवर करने के लिए किया गया है. 

आशंका जताई जा रही है कि इंटेल की मार्केट वैल्यू लगभग 90 अरब डॉलर तक नीचे जा सकती है.

कंपनी इस छंटनी से साल 2025 तक 10 अरब डॉलर की बचत कर सकती है. 

इंटेल के अलावा शुक्रवार को अन्य चिप कंपनियों माइक्रोन टेक्नोलॉजी, ग्लोबल फाउंड्रीज और टीएसएमसी के अमेरिका में लिस्टेड शेयरों में 2.8 फीसदी से 6.7 फीसदी के बीच गिरावट आई है.