पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम किसान विकास पत्र लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश की रकम 115 महीने में ही डबल हो जाती है.
इस स्कीम में आप 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. फिर 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं.
मौजूदा तिमाही में किसान विकास पत्र में निवेश पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.
किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आप किसान विकास पत्र के तहत खाता खुलवा सकते हैं.
अकाउंट खुलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस में जमा रसीद के साथ फॉर्म भरना होगा. फिर निवेश की रकम नगद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से जमा करना होगा.
फॉर्म के साथ पहचान पत्र भी जोड़ना होगा. इसके बाद आवेदन और पैसा जमा करते ही आपको किसान विकास पत्र का सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
किसान विकास पत्र एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. हर तीन महीने पर सरकार इसकी ब्याज दर की समीक्षा करती है और आवश्यकता अनुसार बदलाव करती है.
आमतौर पर माना जाता है कि पोस्ट ऑफिस में निवेश की राशि सुरक्षित रहती है. इसीलिए बड़ी संख्या में लोगों ने इसकी स्कीमों में निवेश किया है.