13 Nov 2024
By Business Team
शेयर बाजार में हर दिन गिरावट आ रही है. आज भी शेयर बाजार में गिरावट आई है.
निफ्टी (Nifty50) दोपहर 11.25 बजे 170 अंक टूटकर 23714 पर कारोबार कर रहा था.
वहीं सेंसेक्स (Sensex) 452 अंक गिरकर 78,229 पर था. निफ्टी बैंक और अन्य इंडेक्स में भी गिरावट आई है.
बीते एक महीने के दौरान निफ्टी इंडेक्स में 1400 अंक या 5.60% की गिरावट आई है. एक सप्ताह में 630 अंक या 2.60 प्रतिशत की कमी आई है.
वहीं सेंसेक्स (Sensex) 3770 अंक या 4.60% गिरा है. एक सप्ताह के दौरान 1500 अंक या 2 फीसदी की गिरावट आई है.
इस भारी गिरावट के कारण निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ है. ज्यादातर पोर्टफोलियो में बीते एक महीने में शेयर बाजार में कमाए गए छह महीने का रिटर्न खत्म हो चुका है.
निवेशकों के नुकसान की बात करें तो 45 दिन में 45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. क्योंकि बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 45 लाख करोड़ घट गया है.
27 सितंबर को बीएसई मार्केट कैप 477 लाख रुपये था, जो अब 13 अक्टूबर 2024 तक घटकर 432 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है.
इस अवधि 45 दिन में निवेशकों की वैल्यूवेशन में 45 लाख करोड़ की कमी हुई है. सीधे शब्दों में कहें तो निवेशकों के 45 लाख करोड़ डूबे हैं.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा है. वित्तीय सलाहकार की मदद के बिना निवेश ना करें.)