19 Dec 2024
By Business Team
सिर्फ दो दिनों में ही एक शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है और उनके पैसे डबल हो चुके हैं.
जिस किसी ने भी इस शेयर में पैसा लगाया होगा, उसे दो दिन में ही 117 फीसदी का रिटर्न मिल चुका होगा.
हम बात कर रहे हैं वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों के बारे में, जिसके शेयरों ने कल यानी 18 दिसंबर को शेयर बाजार एंट्री ली थी.
Mobikwik के शेयरों में बुधवार को भी तेजी देखी गई, जबकि मंगलवार को इसके शेयर लिस्टिंग के बाद भी 20 फीसदी भाग गए थे.
Mobikwik के शेयर मंगलवार को 90 फीसदी चढ़कर नए शिखर पर पहुंच गए थे. वहीं आज इसमें 14 फीसदी की तेजी आई.
मोबिक्विक के शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान 14 प्रतिशत बढ़कर 605 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए.
इस कीमत पर, शेयर ने अपने इश्यू प्राइस 279 रुपये प्रति शेयर से महज दो कारोबारी दिनों में 117 प्रतिशत की छलांग लगाई.
बुधवार को शेयर अपने पहले कारोबारी सत्र में 90 प्रतिशत बढ़कर 530.30 रुपये पर बंद हुआ था.
वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयर बीएसई पर 442.25 रुपये पर लिस्ट हुए, जो 279 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 58.51 फीसदी ज्यादा है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.